Posts

Showing posts from March, 2020
Image
Post to Multiple Facebook Groups Or Pages at Once Today, Let’s talk about how you can  post to multiple Facebook groups  (Joined Groups of course!) to get your marketing game to the next level. We are going to talk about a  Facebook Auto Poster  and how it can impact your business. Many businesses don’t fully utilize the power of Facebook and it’s costing a lot. In this post, you’ll learn how to use Facebook auto posting and give the much-needed boost to your business. Online marketing is getting harder day by day because everyone is doing some way of marketing online. Some use  social media marketing , some use  search engine optimization  and whatnot. Social media marketing doesn’t require as much work as SEO, But reaching a substantial number of people on Social media is not as easy. For example , What do you usually do for social media marketing? Post to your Facebook profile and your business page, post to your twitter profi...

कोरोनावायरस प्रकोप के बीच लॉकडाउन तोड़ने वालों पर भड़के अक्षय, बोले- सारी बहादुरी धरी रह जाएगी

Image
बॉलीवुड डेस्क. अक्षय कुमार ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच लॉकडाउन तोड़कर घरों से बाहर घूम रहे हैं। सुपरस्टार ने इसे लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कह रहे हैं फिल्मों में अपने स्टंट खुद करने के बावजूद भी इस बीमारी को लेकर उनकी जान सूखी हुई है। उन्होंने लोगों से हाथ जोड़कर घर में रहने की अपील भी की है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Akshay Kumar Slams Those Who Are Breaking Lockdown Amid Coronavirus Outbreak from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39eQWPv https://ift.tt/2UfVBMM

अनन्या पांडे और डिनो मोरिया के अंताक्षरी चैलेंज को पूरा करने बाथरूम सिंगर बने टाइगर, चेन बनाने दिशा और ऋतिक को किया टैग

Image
बॉलीवुड डेस्क. बी टाउन सेलेब्स इंडस्ट्री लॉकडाउन होने के बाद अपने घर-परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। इस बीच स्मृति ईरानी के द्वारा शुरू किया गया सोशल मीडिया अंताक्षरी का ट्रेंड सेलेब्स और उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है। इस बार अनन्या पांडे और डिनो मोरिया के चैलेंज पर टाइगर श्रॉफ बाथरूम सिंगर बन गए, जहां उन्होंने दो गाने गाए और उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। ऋतिक, दिशा, श्रद्धा और कृति को दिया चैलेंज : टाइगर ने इस चेन को आगे बढ़ाते हुएऋतिक, दिशा, श्रद्धा और कृति को टैग किया है और उनसे भी अंताक्षरी का वीडियो शेयर करने का चैलेंज दिया है। अब देखना यह है कि इन चारों में से कौन किस अंदाज में अंताक्षरी का चैलेंज पूरा करेगा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tiger Shroff becomes bathroom singer to complete Antakshari challenge given by Ananya and Dino morea on Coronavirus Mumbai Lockdown from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Jd8ocs https://ift.tt/2xpHsn2

लॉकडाउन तोड़ रहे लोगों पर नाराज हुईं लता मंगेशकर, पूछा- क्या वायरस से लड़ने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की?

Image
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन किया जा चुका है, यहां तक कि कई शहरों में तो कर्फ्यू तक लगा दिया गया, ताकि लोग घर से बाहर ना निकलें और एक-दूसरे के करीब ना जाएं। लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे, और लगातार घरों बाहर निकल रहे हैं। इसी बात को लेकर मंगलवार को गायिका लता मंगेशकर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने लगातार दो ट्वीट करते हुए अपनी नाराजगी जताई। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'नमस्कार. हर बात की एक सीमा होती है। पूरे विश्व में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री जी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री जी लगातार कह रहे हैं की घर से बाहर ना निकलें, यही कोरोना रोकने का सबसे प्रभावशाली उपाय है, फिर भी ना जाने लोग इस बात को क्यों नहीं समझ रहे हैं?' पूछा- जिम्मेदारी क्या सिर्फ सरकार की? वहीं एक अन्य ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'क्या कोरोना से लड़ने की ज़िम्मेदारी सिर्फ़ सरकार की है? क्या हमारा कोई दायित्व नहीं है? मेरी आप सबसे प्रार्थना है की सरकार का साथ दे अपने परिवार के, ख़ुद के और समाज के स्वास्थ्य के रक्षक बनकर इस स...

लताजी की अपील- सरकार का साथ दें, परिवार और समाज के स्वास्थ्य रक्षक बनकर इस संकट का सामना करें

Image
बॉलीवुड डेस्क .देश में कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों ने कर्फ्यू - लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं। बावजूद इसके लोग सड़कों पर भीड़ के बीच निकल रहे हैं। इस तरह की लापरवाही देखकर बॉलीवुड दिग्गजों का सब्र टूट पड़ा है। पहले अक्षय कुमार ने एक वीडियो जारी कर लोगों को चेतावनी दी और अब लता मंगेशकर ने दोट्वीट करके देशवासियों को अपने दायित्व का पालन करने की अपील की है। लता जी का पहला ट्वीट : लता जी का दूसरा ट्वीट : ## जनता कर्फ्यू का भी किया था समर्थन: दो दिन पहले भी लताजी ने पीएम मोदी के द्वारा कोरोना वायरस से लड़ने और सोशल डिस्टैंसिंग को बढ़ावा देने बुलाए गए जनता कर्फ्यू का भी समर्थन किया था। उन्होंने अपने संदेश के बाद पुणे के दीनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल का वीडियो शेयर कर वॉरियर्स को धन्यवाद दिया। ## Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Lata Mangeshkar, Akshay Kumar Reaction On PM Narendra Modi Government Coronavirus Lockdown Appeal from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UiFqhT https://ift.tt/2Uxzr7x

करीना-करिश्मा ने दोस्तों के साथ झपकी लेते फोटो कोलाज शेयर किया, अर्जुन कपूर ने पकड़ ली मलाइका की हंसी

Image
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह सेसेलेब्स भी सोशल डिस्टेंसिंग कर रहे हैं और एक-दूसरे से नहीं मिल रहे हैं। हालांकि एक-दूसरे के साथबॉन्डिंग दिखाने के लिए वे नए-नए तरीके खोज रहे हैं। मंगलवार को ऐसा ही कुछ करीना कपूर, करिश्मा कपूर और उनकी खास सहेलियों मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा और मल्लिका भट्ट ने भी किया। इन सभी ने अपने-अपने इंस्टा अकाउंट पर बिल्कुल एक जैसा फोटो कोलाज शेयर किया, और उसके साथ एक जैसा कैप्शन भी लिखा। सहेलियों की इस गैंग ने जो फोटो शेयर किया, उसमें ये सभी महिलाएं झपकी लेती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वे दोस्त जो एकसाथ झपकी लेते हैं, उनकी दोस्ती हमेशा बरकरार रहती है।' इसके साथ उन्होंने #happynapping #stayhome #napsinthetimeofquarantine #staysafe जैसे हैशटैग भी लगाए। अर्जुन ने पकड़ ली मलाइका की हंसी मलाइका अरोरा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर इस फोटो को शेयर किया। जिसे देखने के बाद उनके खास दोस्त अर्जुन कपूर ने इस पर कमेंट भी किया। अर्जुन ने झपकी के दौरान मलाइका के चेहरे पर दिख रही हंसी को पकड़ लिया और इसे लेकर उनकी तारीफ कर दी। अर्जुन ने लिखा, ...

कोरोनावायरस के कारण घर में बोरियत से बचने के लिए नेटफ्लिक्स पार्टी एंजॉय कर रहीं हैं मिशेल ओबामा

Image
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते घर पर रह रहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल का साथी नेटफ्लिक्स बना हुआ है। उन्होंने टीवी होस्ट एलन डीजेनेरस से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान खुलासा किया। साथ ही उन्होंने इस दौरान परिवार और हेल्थ का भी शुक्रिया किया। मिशेल ने कहा कि, हम बस अपना दिन बनाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि लोग घरों में हैं। मालिया और साशा भी घर पर ही ऑनलाइन क्लासेज कर रहे हैं। ऐसे में हम बस अपना रुटीन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, सेल्फ क्वारैंटाइन में बोर होने से बचने के लिए नेटफ्लिक्स पार्टी कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने यूरोप में कम की स्ट्रीमिंग स्पीड कोरनावायरस के कारण नौकरियां गंवा चुके फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए नेटफ्लिक्स ने 100 मिलियन डॉलर का रिलीफ फंड बनाया है। कंपनी ने बताया कि यह पैसा बेरोजगार हुए क्रू मेंबर्स को दिए जाएगा। ओटीटी जायंट नेटफ्लिक्स ने यूरोप में स्ट्रीमिंग स्पीड कम करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह कदम यूरोपियन यूनियन कमिश्नर थियरी ब्रेटन के कहने पर उठाया है। सरकार नहीं चाहती कि, बढ़ते दबाव के चलते यूरोप में इंटरनेट ब्र...

लाॅकडाउन टाइम ने स्टार्स को बनाया सेल्फी क्रेजी, जिम की फोटो पर बिग बी ने दिया मैसेज - रेसिस्टेंस बढ़ाओ और लड़ते जाओ

Image
बॉलीवुड डेस्क. लॉकडाउन और क्वारैंटाइन टाइम में बी-टाउन सेलेब्स फैन्स को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं और घर पर रहने की ताकीद भी। अमिताभ बच्चन, श्रद्धा कपूर, अनन्या पांडे जैसे कई सेलेब्स घर पर रहकर अपनी सेल्फी ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं ताकि वे फैन्स और देशवासियों के सामने उदाहरण रख सकें कि घर पर रहकर वे क्या-क्या कर सकते हैं। बिग बी की जिम सेल्फी : अमिताभ बच्चन ने अपने घर के जिम में वर्कआउट किया। सेल्फी लेते हुए उन्होंने लिखा कि- जिम करना जारी रखें, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं, लड़ें, लड़ते रहें और लड़ते ही रहें। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Ranveer Singh, Ravina Tandon, Amitabh Bachchan, Shraddha Kapoor, Ananya Pandey on Coronavirus Mumbai Lockdown Amid Maharashtra Coronavirus Cases Rise from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vHMv1M https://ift.tt/2ULjURZ

लॉस एंजिलिस में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोली- मेरे पास मास्क तक नहीं, वापसी की फ्लाइट 3 बार रद्द हो चुकी

Image
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस महामारी के बीच 'रांची डायरीज (2017)' और 'मेरठिया गैंगस्टर्स (2015)' जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा लॉस एंजिलिस में फंसी हैं। वे वहां पढ़ाई करने गई थीं। कोरोना वायरस के चलते कॉलेज बंद हो गए हैं। साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी रोक दी गई हैं। सौंदर्या ने जब वापस भारत लौटने की कोशिश की तो 3 बार उनकी फ्लाइट भी कैंसल हो गई, जिसका उन्हें रिफंड तक नहीं मिला। दैनिक भास्कर से खास बातचीत में सौंदर्या ने अपनी परेशानियां साझा की। दुकानों में रोजमर्रा का सामान तक नहीं सौंदर्य ने बताया, "घरेलूसामान लाने सुबह जल्दी निकलती हूं, लेकिन शॉप्स कुछ मील दूर हैं। वे भी ज्यादातर खाली हैं। यहां तक ​​कि आलू, नमक, दाल जैसा रोजमर्रा का सामान भी उपलब्ध नहीं हैं। सुरक्षाके लिए मेरे पास एक मास्क तक नहीं है। क्योंकि यह आउट ऑफ स्टॉक है और ऑनलाइन भी उपलब्ध नहीं है। मैंने टॉयलेट पेपर और सैनिटाइटर तक के लिए लोगों को लड़ते देखा है। यात्रा प्रतिबंधों के कारण मैं घर वापस नहीं आ सकती। पहले ही मेरी तीन उड़ानें बिना रिफंड रद्द कर दी गई हैं। मेरे माता-पिता मेरे लिए बेहद चिंति...

क्वारैंटाइन टाइम में रणवीर-दीपिका ने किया वर्कआउट, इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर

Image
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से हुए लॉक डाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स भी घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी होम क्वारैंटाइन में हैं और इस खाली समय का सही उपयोग करने के लिए प्रयासरत हैं। हाल ही में रणवीर ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के लिए सवाल-जवाब राउंड रखा था जिसमें फैन ने पूछा कि आप अपना क्वारैंटाइन समय कैसे बिता रहे हैं। इसके जवाब में रणवीर ने दीपिका की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए बताया, हम खा रहे हैं, सो रहे हैं, एक्सरसाइज कर रहे हैं, फिल्में देख रहे हैं और दीपिका पियानो बजाना सीख रही हैं। अब रणवीर ने दीपिका के साथ वर्कआउट के दौरान की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे उन्होंने मंडे मोटिवेशन करार दिया है। दीपिका ने किया कमेंट: इस तस्वीर पर दीपिका ने रणवीर के लिए कमेंट करते हुए लिखा, तुम स्नैक हो जिसपर रणवीर ने रिप्लाई किया और लिखा-हां मेरी पकोड़ा नाक मुझे इसके लिए क्वालीफाई भी करती है। कटरीना कैफ ने भी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा-Cuties. ## दीपिका ने भी शेयर कीं तस्वीर: दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वर्कआउट की...

कोरोनावायरस से सोफिया माइल्स के पिता की मौत, एक्ट्रेस ने कहा- उन्हें मरता देखने के लिए पूरी तरह तैयार थी

Image
हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते एक्ट्रेस सोफिया माइल्स के पिता पीटर माइल्स की मौत हो गई है। सोफिया ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह है कोरोनावायरस की कड़वी सच्चाई। एक्ट्रेस ‘ट्रांसफॉर्मर: एज ऑफ एक्सटिंक्शन’, ‘अंडरग्राउंड’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। सीबीएस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि, वो अपने पिता की मौत देखने के लिए पूरी तरह तैयार थीं। उन्होंने शनिवार को हॉस्पिटल के बिस्तर पर आराम कर रहे पिता के साथ तस्वीर शेयर की थी।सोफिया ने कुछ दिनों पहले ही अपने पिता और भाई के साथ भी एक फोटो पोस्ट की थी। ## दुनियाभर में कोरोनावायरस से 16,558 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 लाख 78 हजार 842 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। हालांकि 1 लाख 2 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, भारत में मौतों का आंकड़ा 10 पर पहुंच गया है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Sophia Miles' father dies from Coronavirus, the actress said - she was ready to see him die from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ai4MBM https://ift.tt/2xla...

कोरोनावायरस के डर से जानवरों को सड़कों पर छोड़ रहे लोग, अनुष्का बोलीं- प्लीज ऐसा न करें, यह अमानवीयता है

Image
बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच अनुष्का शर्मा ने जानवरों को लेकर चिंता जताई है। दरअसल, ऐसी अफवाह है कि कोरोनावायरस जानवरों में भी फैल रहा है। इससे डरकर जानवरों को सड़कों पर छोड़ने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। जबकि इस बात का कोई वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है कि पालतू जानवरों से वायरस फैलता है। लोगों के बीच असुरक्षा की इस भावना के लिए ऑनलाइन चैटर्स और अफवाहों को जिम्मेदार माना जा रहा है। अनुष्का ने चिंता जाहिर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों से ऐसा न करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, "जानवरों के सभी पालकों से विनम्र अनुरोध है कि संकट के इस समय में पालतू जानवरों का परित्याग न करें। प्लीज उनकी देखभाल करें और अपने साथ उन्हें भी सुरक्षित रखें। उनका परित्याग करना अमानवीयता है।" गौरतलब है कि अनुष्का स्ट्रॉन्ग एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट रही हैं और सतत रूप से जानवरों के खिलाफ होने वाली क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Coronavirus Concerns: Anushka Sharma appeals to people to not abandon thei...
Image
| Bluetooth Speakers ||Best Sound|        ||  Best speakers || With Good sound || Higadget Bluetooth Speaker Portable Outdoor Loudspeaker Wireless Speaker Mini Column 3D 10W Stereo Music Surround Bass Box Support Aux, Memory Card Higadget Bluetooth Speaker Information Technical Details Brand higadget Speaker type 3D, Outdoor Peak Power Handling - Speakers 10 Watts Item Weight 481 g Package Dimensions 18.8 x 8.9 x 8.4 cm Bluetooth Speaker For Mobile And tablets Bluetooth Version:V4.2 , Loudspeaker Output:5W , Working Range:in 10metres . Battery Voltage/Capacity:1200mAh , Battery Charging Voltage:5V /500mAH , Play time values for speakers : 3-4hours. Support Micro SD card and USB card, play MP3 format audio. Gross Weight :512 G . Package Content - 1* Bluetooth Speaker 1* USB Charging Cable Pairs Easily With All Mobiles And tablets And Bluetooth Supported Audio Devices higadget Wireless Bluetooth ...

|| WhatsAPP ||DELETE FOR EVERYONE ||

Image
                           Whatsapp   DELETE FOR EVERYONE NEW FEATURE But we have this   restriction   that we can only   DELETE FOR EVERYONE   within 7 minutes   after sending this message. This is how it looks like when you try to delete it after 7 minutes if it doesn’t give you the option to delete for everyone. Now, what if you want to remove it after 7 minutes also? Here is the way you can do this Step 1 . Turn Off the internet Step 2 . Stop WhatsApp and make a force stop from running apps in your mobile settings Step 3 . Change your phone time to just after one or two minutes, you send the message. Step 4 . Stay Offline, Open Whatsapp and go for that message and Move it to Trash, Voila, You have that option Delete For EveryOne again. Step 5 . Delete this message offline, Make your time to Automatic and turn on the intern...
Image
              Veg Biryaani Recipe वेजिटेबल बिरयानी मुगलाई रैसिपी है, बासमती चावल, देशी घी, दही या क्रीम, हरी सब्जियां, मेवा और ढेर सारे मसालों को मिलकर हल्की सी लौ पर दम देने के बाद इतना अच्छा स्वाद बनता है, जिसकी सारी दुनिया दीवानी है. Read :  Vegetable Biryani recipe in English आवश्यक सामग्री - Ingredients for Vegetable Dum Biryani बासमती चावल - 1 कप देशी घी - 1/4 कप तेल - 1/4 कप दही - 1/4 कप जीरा - 1/2 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच अदरक - 1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ हरी मिर्च - 2 लम्बाई में कटा हुआ धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच नमक - स्वादानुसार (1.5 छोटी चम्मच ) केसर - 20-25 धागे काजू - 2 टेबल स्पून किशमिश - 1 टेबल स्पून साबुत गरम मसाले - दाल चीनी -1.5 इंच, काली मिर्च - 7-8, बड़ी इलाइची- 2, जायफल - 2 पिंच कुटा हुआ, तेजपत्ता - 1, लोंग - 5-6, छोटी इलाइची - 3. हरी सब्जियां -  फूल गोभी कटा हुआ - 1 कप, हरा धनियां - 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ, शिमला मिर्च - 1 (1 इंच के टुकड़ों...
Image
       How to make Sahi Paneer            Recipe in home शाही पनीर एक नज़र रेसिपी क्विज़ीन :इंडियन कितने लोगों के लिए :2 - 4 समय :15 से 30 मिनट मील टाइप :वेज आवश्यक सामग्री पनीर के टुकड़े तिकोने आकार में कटे हुए: 300 ग्राम पेस्ट के लिए प्याज: 250 ग्राम काजू: 100 ग्राम छोटी इलायची: 4 हरी मिर्च: 2 तेज पत्ता: 1 अन्य सामग्री सफेद मक्खन: 50 ग्राम लहसुन-अदरक का पेस्ट: 50 ग्राम दही: 100 ग्राम केवड़ा जल: कुछ बूंदें सफेद मिर्च पाउडर: 1/2 चम्मच क्रीम: 50 ग्राम नमक: स्वादानुसार सजावट के लिए बादाम के टुकड़े, ताजे अनार के दाने, कटे पिस्ते (ऑप्‍शनल) केसर (ऑप्‍शनल) विधि पेस्ट की सामग्री को उबालें. तेज पत्ता को अलग कर ठंडा कर प्यूरी बना लें. एक पैन में सफेद मक्खन गर्म करें. लहसुन-अदरक पेस्ट डालकर एक मिनट तक पकाएं. इसमें प्याज का पेस्ट और दही डालें और अच्छी तरह मिलाएं. 5-10 मिनट तक पकाएं. इच्छानुसार ग्रेवी बनाएं. इसमें केवड़ा जल, सफेद मिर्च पाउडर, नमक और पनीर के टुकड़े डालें. स्वाद चखें और ताजी क्रीम डालें...
Image
Skip to main content Skip to footer Additional menu A Beginner’s Guide: How You Can Make A Full-Time Income Online (2020) In a digital age, there are so many legitimate opportunities to make money on the internet. For some money-making opportunities, you can even get started quickly for FREE without any investment. Before we move on, I just want to make sure that you are in the right place. f you are here to find out how to get low-paying online jobs or do online surveys for pennies, then this article is not right for you . But, if you want to know how ordinary people like you and me are making a living online (even without quitting their job), then you are in the right place . A few years ago, I started my own online business. And it has changed my life . Today, I have complete control over my time and my income. More importantly, I can spend more time with my son and watch him grow up .  But it was not like this just a few years ago ....